India vs South Africa 3rd ODI: Cape Town के Newlands में खेले जा रहे तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद भारत को 288 रनों का लक्ष्य दिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के निकले. वहीं भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे वनडे में 91 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले जानेमन मलान आच छह गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना सके. इसके बाद 34 के कुल स्कोर पर कप्तान टेंबा बावुमा भी चलते बने. उन्होंने 12 गेंदों में आठ रन बनाए. 


चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए एडन मार्करम आज टच में दिख रहे थे. लेकिन 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाने के बाद वह रन आउट हो गए. इस समय दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 70 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. 


IND vs SA 3rd ODI: 6 साल बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, 2016 में खेला था पहला और आखिरी वनडे


हालांकि, इसके बाद क्विंटन डिकॉक और रासी वान डुसेन ने 144 रनों की साझेदारी कर पासा पलट दिया. डिकॉक ने 130 गेंदों में 124 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में यह उनका 17वां शतक है. वहीं भारत के खिलाफ डिकॉक का यह छठा शतक है. 


इसके बाद Rassie van der Dussen भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 59 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 52 रन बनाए. वहीं Andile Phehlukwayo 11 गेंदों में चार रन बनाकर चलते बने. 


इसके बाद ड्वेन प्रिटोरियस और डेविड मिलर ने एक बार फिर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. प्रिटोरियस ने 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए. वहीं मिलर ने तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 39 रनों की पारी खेली. फिर Keshav Maharaj 06 और Sisanda Magala जीरो पर आउट हुए. इस तरह दक्षिण अफ्रीकी टीम 49.5 ओवर में ऑलआउट हो गई.


Syed Modi International Tournament 2022: पीवी सिंधु ने जीता खिताब, फाइनल में मालविका बंसोद को हराया