क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डेवॉन कॉनवे पहले टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. 


सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान पर 1996 में बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सौरव गांगुली ने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी और वह डेब्यू मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. 25 साल तक यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम रहा. 


पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे कॉनवे को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया. कॉनवे ने मुश्किल परिस्थितियों में ना सिर्फ टीम को संभाले रखा बल्कि वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक 136 रन बनाकर नाबाद भी रहे. 131 रन का आंकड़ा पार करते ही कॉनवे सौरव गांगुली का शानदार रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो गए थे. 


सौरव गांगुली और कॉनवे में है समानता


सौरव गांगुली और कॉनवे ने ना सिर्फ लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू किया है बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ और समानताएं भी हैं. सौरव गांगुली और कॉनवे का जन्मदिन 8 जुलाई को आता है. इसके अलावा गांगुली और कॉनवे दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. 


कॉनवे की न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने की कहानी भी बेहद ही दिलचस्प है. लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका की नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद कॉनवे 2017 में न्यूजीलैंड आ गए. पिछले साल अगस्त में कॉनवे को न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला और फिर इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर वापस नहीं देखा. कॉनवे तीनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए कमाल के खिलाड़ी साबित हो रहे हैं.


NED Vs IRE: बेहद रोमांच मैच में नीदरलैंड ने मारी बाजी, आयरलैंड को एक रन से हराया