Soha Ali Khan and Kunal Kemmu: दुनिया के ऐतिहासिक मैदानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्टर सोहा अली खान और कुणाल खेमू नजर आ रहे हैं. इस बॉलीवुड कपल के साथ उनकी बेटी भी इस मैदान पर दिखाई दे रही है.


दरअसल, सोहा अली खान का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से खास कनेक्शन है. सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं और वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. 30 दिसंबर 1967 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट मैच में पटौदी ने दोनों पारियों में लाजवाब अर्धशतक जमाए थे. पहली पारी में उन्होंने 75 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 85 रन की पारी खेली थी.


इस टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजी को केवल कप्तान पटौदी ही दोनों पारियों में चुनौती दे पाए थे. 3 जनवरी को यह मुकाबला खत्म हुआ था. ऐसे में इस मुकाबले के ठीक 57 साल बाद उनकी बेटी सोहा अपने पिता की उन खास पारियों को याद करने के लिए इस मैदान में पहुंची थी.






मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के एक्स-हैंडल ने सोहा और उनके पति व बेटी के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अभिनेत्री और लेखिका सोहा, जो कि पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी भी हैं, वह उस पिच को देखने आईं, जिस पर एक बार उनके पिता ने बल्लेबाजी की थी.'


यह भी पढ़ें...


David Warner: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर का दिखेगा अलग अंदाज, नई भूमिका में आएंगे नजर