Social Media On Sanju Samson: रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से धुल गया, लेकिन संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.


सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास


न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा. दरअसल, संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. बहरहाल, संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर फैंस लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.






















संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर धवन ने क्या कहा?


वहीं, संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम छठे गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते थे. इस वजह से हमने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया. उन्होंने कहा कि हम इस मैच में दीपक चाहर को मौका देना चाहते थे, हम ऐसे गेंदबाज को तलाश रहे थे जो गेंद को स्विंग करा सके. ताकि, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान नहीं हो. दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम ने दीपक चाहर के अलावा दीपक हुड्डा को शामिल किया. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के तौर पर दो युवा तेज गेंदबाज थे.


ये भी पढ़ें-


Ramiz Raja की धमकी का पूर्व पाक क्रिकेटर ने ही उड़ाया मजाक, बोले- 'PCB की औकात नहीं कि वर्ल्डकप का कर सके बायकॉट'


VIDEO: सैमसन ने मैच खेले बिना ही जीता फैंस का दिल, देखें कैसे की ग्राउंड स्टाफ की मदद