Umran Malik: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ट्रेंट ब्रिज में हुए टी20 मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने जमकर रन लुटाए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 56 रन खर्च किए. यानी उन्होंने प्रति ओवर 14 रन दिए. उनकी तेज गेंदों पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के जड़े. इस धुनाई के बाद अब उमरान मलिक सोशल मीडिया पर टारगेट किए जा रहे हैं. फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं.


उमरान मलिक ने इस मैच में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. लेकिन इसके बाद उनकी तेज गेंदों की खूब धुनाई हुई. हालांकि इस मुकाबले में रवि बिश्नोई को छोड़कर लगभग सभी भारतीय गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए लेकिन उमरान की इकोनॉमी कुछ ज्यादा ही खराब रही. फैंस को यह रास नहीं आया और उन्होंने उमरान की ट्रोलिंग शुरू कर दी.










उमरान मलिक ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए गए थे. इन दोनों मैचों में भी उमरान ने खूब रन लुटाए थे.










IPL 2022 में भी उमरान मलिक की इकोनॉमी खराब ही रही थी. हालांकि उन्हें यहां विकेट काफी मिले थे. वह IPL 2022 में बीच के ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज रहे थे.






ट्रेंट ब्रिज में हुए टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना पाई. भारत ने यह मुकाबला 17 रन से गंवाया. हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की यह टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी.


यह भी पढ़ें...


Watch: स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई मजेदार बातचीत, रोहित से पूछ रहे थे ऋषभ, 'ये सामने आ गया था, टक्कर मार दूं क्या?'


IND vs ENG: भारत ने टी20 सीरीज जीती तो वसीम जाफर ने लिए माइकल वॉन के मजे, शेयर किया यह मजेदार पोस्ट