स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी, फिर दिलाई वेस्टर्न स्टोर्म को जीत
एबीपी न्यूज़ | 06 Aug 2018 02:53 PM (IST)
भारतीय टी20 टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना इंग्लिश सरज़मीं पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंधाना ने वुमेन्स सुपर लीग के लगातार छठे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम वेस्टर्न स्टोर्म को जीत दिला दी.
भारतीय टी20 टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना इंग्लिश सरज़मीं पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंधाना ने वुमेन्स सुपर लीग के लगातार छठे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम वेस्टर्न स्टोर्म को जीत दिला दी. बीते दिन वेस्टर्न स्टोर्म और यॉर्कशायर डायमन्डस के बीच खेले गए मुकाबले में मंधाना ने शानदार 56 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस मुकाबले में यॉर्कशायर डायमन्डस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 172 रन बनाए. उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने शानदार 69 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टोर्म की टीम मंधाना और रशेन प्रिस्ट ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी दी. मंधाना इस दौरान बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ी करती नज़र आईं. सुपर लीग में हाइएस्ट रन गेटर बनी हुई स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 36 गेंदों में 56 रनों का अहम योगदान दिया. शतकीय साझेदारी के बाद पहले रशेन(37 रन) और फिर मंधाना(56 रन) भी आउट होकर लौट गई. लेकिन इसके बाद कप्तान हीथर नाइट ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम को 7 विकेट बाकी रहते जीत दिला दी. इस जीत के साथ वेस्टर्न स्टोर्म की टीम अंकतालिका में 23 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. उसने 6 में से अपने पांच मुकाबले जीते हैं. टीम की सबसे बड़ी स्टार मंधाना के बल्ले का जलवा इस पूरी सीरीज़ में बरकरार है. वो अब तक खेले 6 मुकाबलों में 2 अर्धशतक और एक शतक समेत 338 रन बना चुकी हैं. जो की लीग में सर्वाधिक है. इस पारी के साथ ही वो इस सुपर लीग में सबसे छक्के लगाने वाली बल्लेबाज़ भी बन गई हैं, उन्होंने अब तक कुल 19 छक्के लगाए हैं.