लिट्टन दास के शानदार अर्धशतक और उसके बाद शाकिब उल हसन के ऑल-राउंड प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच को 36 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.

इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट पर 211 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया. जिसमें लिट्टन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी20 में दूसरे अर्धशतक और शाकिब (नाबाद 42) और महमुदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिये केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश बड़ा स्कोर किया.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम लक्ष्य के आसपास भी नज़र नहीं आई. वेस्टइंडीज रावमैन पावेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर आउट हो गया. कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाये.

वेस्टइंडीज़ की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंची इसके लिए भी कप्तान शाकिब ने जान लगा दी. शाकिब ने बल्ले के बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 21 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा.

बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल के लिए शाकिब को मैन आफ द मैच चुना गया. शाकिब ने इस पारी में 40 से अधिक रन और 5 विकेट के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया. वो टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच आठ विकेट से जीता था. अब तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा.