नई दिल्ली/गॉल: श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पहले मैच में टीम इंडिया ने लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया में मुरली विजय की जगह टीम में शामिल हुए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में चौथा अर्द्धशतक जड़ा. धवन के साथ पारी के शुरुआत करने वाले अभिनव मुकुंद सिर्फ 12 रन बनाकर आउट गए.



मुकुंद के जाने के बाद पुजारा और धवन ने संयम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और मेजबान टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए. श्रीलंकाई गेंदबाज इन पर रोक नहीं लगा सके और ये दोनों बड़ी आसानी से अपनी मर्जी के मुताबिक रन बनाते रहे. धवन और पुजारा की जोड़ी ने अभी तक 88 रनों की साझेदारी कर ली है. श्रीलंकाई गेंदबाज इस जोड़ी के कारण बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. 



इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.