Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. पाकिस्तान ने दूसरे मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया. पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 7 विकेट झटके. वहीं बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़ा. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 166 रन बनाक ढेर हो गई. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 576 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 188 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.


श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान धनंजया जी सिल्वा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. चंडीमल ने 34 रनों का योगदान दिया. इस दौरान पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके. जबकि नसीम शाह को 3 विकेट मिले. शाहीन अफरीदी को भी एक सफलता मिली.


श्रीलंका के ऑल आउट होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम बैटिंग के लिए मैदान में उतरी. उसने 5 विकेट के नुकसान के साथ 576 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ओपनर शफीक ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 201 रन बनाए. उनकी इस पारी में 19 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. बाबर आजम 39 रनों का ही योगदान दे सके. सलमान 132 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया. रिजवान 50 रन बनाकर नाबाद रहे. रिजवान की पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा.


श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में भी 188 रन ही बना सकी. उसके लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली. मैथ्यूज ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान करुणारत्ने ने 41 रनों का योगदान दिया. कुसल मेंडिस 14 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 7 विकेट झटके. उन्होंने 23 ओवरों में 70 रन दिए. नसीम शाह ने 3 विकेट लिए. इस तरह पाकिस्तान ने पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की. टीम ने पहला टेस्ट 4 विकेट से जीता था.


यह भी पढ़ें : IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान बारिश बिगाड़ सकती है खेल, पढ़ें क्या है लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट