SL vs BAN: मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच निर्णायक वनडे मैच खेला गया, जिसमें मेजबान श्रीलंका पूरी तरह हावी नजर आई. पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुसल मेंडिस ने शतक ठोका, उन्होंने 124 रनों की शानदार पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 285 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कुसल मेंडिस ने 114 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 124 रन बनाए. कप्तान असलंका ने 68 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बांग्लादेश को 286 रनों का लक्ष्य दिया था. बता दें कि श्रीलंका की पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा था.

186 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश

मेहमान टीम तीसरे वनडे में 186 रनों पर ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए तौहीद हिरदॉय ने सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली. असिथा फर्नांडो और दुष्मंता चमीरा ने 3-3 विकेट लिए. दुनिथ वेल्लालागे और वानिंदू हसारंगा ने 2-2 विकेट लिए. पूरे मैच में कभी ऐसा नहीं लगा कि बंगलदेश मुकाबले को जीत सकती है.

कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज

निर्णायक मुकाबले में जीतकर श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने जीता था, दूसरे वनडे को जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज बराबर की थी. मेंडिस को निर्णायक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया. उन्होंने पिछले दोनों मैचों में क्रमश 45 और 56 रनों की पारी खेली थी.

वनडे सीरीज से पहले हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी श्रीलंका ने जीती थी. पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ था और दूसरे टेस्ट को श्रीलंका ने 78 रन और एक पारी से जीता था. अब दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा.