India vs Australia: इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली 9 विकेट से करारी हार के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहां पर रुकने के साथ आखिरी टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस करने का फैसला किया. इस दौरान जो एक चीज सभी को देखने को मिली उसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने इस अभ्यास सत्र से छुट्टी ले रखी है और वह आखिरी टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ेंगे.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए जीतना काफी अहम है यदि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करना है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर में मिली हार के बाद अगले मैच की तैयारी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं.


इस प्रैक्टिस सेशन में तीसरे टेस्ट मैच में खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ लंबा वक्त बिताया. वहीं इसके अलावा अभी तक इस टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में खेलने वाले श्रेयस अय्यर जो बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके उन्होंने भी बल्लेबाजी का लंबा अभ्यास नेट्स पर किया.


कुलदीप यादव ने भी नेट्स पर बिताया लंबा समय


अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाज कोच विक्रम राठौर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ स्वीप शॉट खेलने अभ्यास किया. वहीं अभी तक इस टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गेंद और बल्ले के साथ लंबा समय नेट्स पर बिताया. बता दें कि भारतीय टीम अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए 6 मार्च को इंदौर से रवाना होगी. इसके बाद टीम वहां पर मंगलवार से फिर अभ्यास करना शुरू कर देगी.


 


यह भी पढ़ें...


Amelia Kerr MI: WPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर छा गईं एमिलिया केर, पारी से ज्यादा खूबसूरती के हो रहे चर्चे; देखें तस्वीरें