सौजन्य: सिमी सिंह (फेसबुक प्रोफाइल)

नई दिल्ली: भारतीय मूल के सिमी सिंह को आयरलैंड क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. 12 मई से आयरलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ट्राएंगुलर सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए आयरलैंड की टीम में 30 साल के सिमी को शामिल किया गया है.

लेइंस्टर लाइटिंग टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिमी को एंडी मैक्ब्रिन की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. हाल में हुए इंग्लैंड से दो मैचों की सीरीज में एंडी को लिया गया था लेकिन इस ट्राएंगुलर सीरीज में उनकी जगह पर सिमी को तरजीह दी गई है.

आपको बता दें कि सिमी ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने आयरलैंड वोल्व्स और लेइंस्टर लाइटिंग दोनों टीमों से खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. आयरलैंड के एक हेड कोच जॉन ब्रेसवेल ने कहा, "मैं उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुआ हूं. वो एक समझदार क्रिकेटर हैं. मैच के माहौल के अनुसार वो खुद को ढाल लेते हैं. उनकी तकनीक अच्छी है और वे मैदान के चारों ओर रन बना सकते हैं."

यही नहीं ब्रेसवेल ने सिमी की गेंदबाजी की भी खूब तारीफ की है. आपको बता दें कि सिमी को पिछले महीने ही आयरलैंड की नागरिकता मिली है. सिमी का जन्म भारत के पंजाब में हुआ था.

टीम में चुने जाने पर सिमी ने कहा "टीम में चुने जाने से बहुत खुश हूं, किशोरावस्था में आयरलैंड इसी उम्मीद के साथ आया था कि एक दिन मैं हरी जर्सी जरूर पहनूंगा. टीम में शामिल होकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं परिवार, दोस्तों और वाय एम सी ए क्लब का साथ देने के लिए शु्क्रिया अदा करता हूं, क्योंकि इनके बिना ये मुमकिन नहीं हो पाता. 

आयरलैंड का पहला मुकाबला शुक्रवार 12 मई को श्रीलंका से होगा.