Shubman Gill Hundred: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें मुकाबले में शतक जड़ा दिया. पहले से मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड को गिल ने शतक लगाकर और मुश्किल में डाल दिया. यह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज़ में गिल का दूसरा शतक है. इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में गिल ने 104 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में गिल नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर 91 रन पर आउट हो गए थे. 


गिल ने शतक जड़ इंग्लैंड को दिन में तारे दिखाए, जो रात में दिखने वाली चीज़ है. गिल के आगे इंग्लिश गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए, फिर चाहें वो स्पिनर हों या पेसर. बता दें कि गिल ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. गिल ने 137 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. यह भारतीय खिलाड़ी के टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा.  


रोहित शर्मा ने भी खेली शतकीय पारी 


शुभमन गिल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया था. रोहित ने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया था. गिल और रोहित ने लंच से पहले 160* (236 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली है. गिल और रोहित ने शानदार पारियां खेल भारत को खेल के दूसरे दिन दूसरे सेशन तक 264/1 के स्कोर पर पहुंचा दिया है, जिसके साथ भारत ने 46 रनों की बढ़त बना ली है. 


इंग्लैंड को सस्ते में किया था आउट 


मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को भारतीय टीम ने महज़ 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. भारत के लिए स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़ों का जीना दूभर किया था. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्रॉली ने सबसे बड़ी 79 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा भी बैटर्स नाकाम रहे थे. भारत के लिए इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके थे.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: रोहित ने धर्मशाला टेस्ट में जड़ा शानदार शतक, अंग्रेजों की खड़ी कर दी खटिया