Virat Kohli Reaction On Shubman Gill Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. इस दौरान वह 235 गेंद पर 128 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान शुभमन ने 12 चौके और एक छक्का लगाया. कंगारू टीम के खिलाफ उनका यह पहला और ओवर ऑल दूसरा टेस्ट शतक है. टीम इंडिया के सलामी बैटर शुभमन ने जिस तरह से शतक पूरा किया उसे देख पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी खुश हुए. गिल के शतक पर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

वायरल हुआ विराट रिएक्शन

दूसरे दिन के नॉट आउट बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. रोहित 35 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इस दौरान गिल ने एक छोर से आक्रमण करना जारी रखा. उन्होंने 89 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 113 रन की साझेदारी निभाई. इस दौरान वह अपना शतक जड़ने में सफल रहे. जब उन्होंने शतक पूरा किया तो पवेलियन में बैठे विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. किंग कोहली के इस रिएक्शन को लोग काफी लाइक कर रहे हैं. 

टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी

अहमदाबाद टेस्ट भारत के लिए अहम है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे चौथे टेस्ट में कंगारुओं को हराना ही होगा. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो फिर उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल हो जाएगी. फिर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रहे टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करना पड़ेगा.  फिलहाल भारत ने कुछ हद तक अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में वापसी कर ली है.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे भारतीय