शुभमन गिल ने माना कि शून्य पर 2 विकेट गिरने के बाद हार का खतरा मंडरा रहा था, कप्तान ने बताया कि कब उन्हें उम्मीद लगी कि अब हमारी टीम इस टेस्ट को ड्रा भी कर सकती है. उन्होंने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों की सराहना करते हुए कहा कि वो भी आसान नहीं था.

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के ड्रा होने के बाद बीसीसीआई ने सोमवार को शुभमन गिल के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया. इसमें गिल ने कहा, "शून्य पर 2 विकेट गिरने के बाद, मेरे और केएल राहुल के बीच जो साझेदारी हुई, उसने उम्मीद जगाई कि हम इस टेस्ट को ड्रा पर भी समाप्त कर सकते हैं. बहुत-बहुत खुश हूं कि जिस पोजीशन पर हम चौथे दिन थे, वहां से हम ड्रा कराने में सफल रहे. ये बहुत संतुष्टि देने वाला था."

कप्तान ने की रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की तारीफ़

गिल ने आगे कहा, "मेरी ये पारी ने मुझे बहुत ही ख़ुशी दी. जब जडेजा और वाशिंगटन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब स्थिति आसान नहीं थी. गेंद कुछ न कुछ हरकत हो रही थी, लेकिन जिस तरह दोनों ने बहुत शांत होकर बल्लेबाजी की और वहां से अपने शतक पूरे किए. ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. 140 ओवरों तक एक जैसी मानसिकता के साथ खेलना बहुत मुश्किल होता है, और यही है जो एक अच्छी और ग्रेट टीम के बीच के अंतर को दर्शाता है. हमने दिखा दिया कि हम क्यों ग्रेट टीम है."

वाशिंगटन सुंदर ने परिवार को डेडिकेट किया शतक

वाशिंगटन ने कहा, "ये पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, मैंने ये शतक अपने परिवार को डेडिकेट किया. क्योंकि मेरे करियर में उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है. जडेजा और मैं बस गेंद को अच्छे से देख रहे थे, खेल रहे थे और ये ड्रा हमारे पूरे सेटअप के लिए बहुत मायने रखता है."

आखिरी टेस्ट जीतकर इंडिया के पास सीरीज ड्रा कराने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 'द ओवल' में खेला जाएगा. 1-2 से पिछड़ी हुई टीम इंडिया को सीरीज ड्रा कराने के लिए हर हाल में ये टेस्ट जीतना होगा, क्योंकि ड्रा के साथ भी इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगी. इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था, भारत को दूसरे टेस्ट में जीत मिली थी.