India touf of England 2025: जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने शनिवार, 24 मई को स्क्वॉड का ऐलान किया. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना गया है. इंग्लैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टेस्ट कप्तान नियुक्त होने के बाद गिल का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में दिल जीत लेने वाली बात कही है.
एक दशक से भी अधिक समय बाद ऐसा हो रहा है जब विराट कोहली, रोहित शर्मा या आर अश्विन में से कोई भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. तीनों दिग्गज हाल ही में टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. 25 वर्षीय शुभमन गिल के लिए इस सीरीज में काफी चुनौतियाँ होंगी, वैसे उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टॉप स्थान पर काबिज है. लेकिन देखना होगा कि क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में वह कितना सफल होते हैं. कप्तान नियुक्त होने के बाद गिल ने भी माना कि इस पद के साथ उन पर बड़ी जिम्मेदारी भी होगी.
टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा
"जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते हो तो हर किसी का सपना होता है कि देश के लिए खेलूं. सिर्फ इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना नहीं बल्कि लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना सपना होता है. मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला है. इस पद के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी होती है." बीसीसीआई ने अभी इंटरव्यू का पूरा वीडियो शेयर नहीं किया है.
टेस्ट करियर की बात करें तो शुभमन गिल ने 26 दिसंबर 2020 को डेब्यू किया था. तब से लेकर अभी तक उन्होंने 32 मैचों में 35.05 की एवरेज से 1893 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.