Shubman Gill PC ahead India vs Pakistan match: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले शनिवार को टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल प्रेस कांफ्रेंस में आए. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा कि ये बड़ा मुकाबला है लेकिन किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच फाइनल ही होता है. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत को वायरल बुखार हुआ है. 

दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेल रही टीम इंडिया आईसीसी अकेडमी में अभ्यास कर रही है. शनिवार को विराट कोहली समेत कुछ प्लेयर्स समय से 1 घंटे पहले आकर अभ्यास करने लगे थे. इसके बाद बाकी प्लेयर्स अभ्यास के लिए पहुंचे लेकिन पंत नहीं आए थे. हालांकि वह शुक्रवार को अभ्यास के लिए टीम के साथ थे. 

ऋषभ पंत को हुआ वायरल बुखार 

शनिवार टीम के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं थे, मीडिया को सम्बोधित करते हुए टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत को वायरल बुखार है. वह इसी कारण से अभ्यास के लिए नहीं आ सके. आपको बता दें कि ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेले थे. 

शुभमन गिल ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी को लेकर कहा, "उपकप्तानी से कुछ नहीं बदला. मैं जब भी बल्लेबाजी करता हूं, बल्लेबाज की तरह खेलता हूं. भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने से कुछ नहीं बदलता. हम हर मैच जीतने के लिए ही खेलते हैं."

भारत जीतकर कर सकता है पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर हमेशा से फैंस में उत्सुकता रहती है. ये मुकाबला इसलिए भी बड़ा हो जाता है क्योंकि दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने सामने खेलती है और फैंस को इस मुकाबले (IND vs PAK) के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. 

रविवार को होने वाला मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है. अगर पाकिस्तान हार जाता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ही हो जाएगा.