IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा, जिसके सेलिब्रेशन में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस को विराट कोहली याद आ गई. वही जोश, वही स्टाइल, जैसा 2018 में इस ग्राउंड पर कोहली का था.

करुण नायर के आउट होने के बाद शुभमन गिल को पहले सेशन में ही बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ गया था. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 66 रनों की साझेदारी की. जायसवाल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (25) और नितीश कुमार रेड्डी (1) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन गिल टिके रहे. 

गिल का सेंचुरी सेलिब्रेशन

कप्तान शुभमन गिल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 16वां और टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ा. ये सेंचुरी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक थी. वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 मैचों में शतक जड़ा है. 

सेंचुरी लगाने के बाद गिल ने हेलमेट उतारा और जोश में चिल्लाकर इसे सेलिब्रेट किया, इसके बाद वह रवींद्र जडेजा से गले मिले. बैट उठाकर चारों और देखा और फिर अपने स्टाइल में झुककर सेलिब्रेशन किया.

विराट कोहली जैसे किया सेलिब्रेट! 

शुभमन गिल की इस हुंकार को देखकर लोगों को विराट कोहली याद आ गए, जैसा उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर शतक लगाकर किया था. उन्होंने 149 रनों की पारी खेली थी और उनका सेलिब्रेशन भी ऐसा ही था. वैसे वो मैच टीम इंडिया हार गई थी.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. गिल 114 और जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं और आज पारी को आगे बढ़ाएंगे.

शुभमन गिल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जड़ा था, तब भारत ने 450 से अधिक रन बनाए थे लेकिन तब भी वो टेस्ट हार गए थे. इस ग्राउंड पर तो टीम इंडिया का इतिहास भी अच्छा नहीं रहा है, आज तक टीम एजबेस्टन में कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है. इसलिए भारत चाहेगी कि पहली पारी में टीम का स्कोर 500 से ऊपर जाए.