Shubman Gill Broke Sunil Gavaskar Record: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में रविवार को 336 रनों से हरा दिया. शुभमन गिल की कप्तान के तौर पर ये पहली जीत है. गिल ने एजबेस्टन में खेले गए, इस टेस्ट को जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. गिल अब विदेश में भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने इस दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
विदेश में टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने गिल
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए थे. गिल ने पहली पारी में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था. गिल ने इसके बाद दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली. गिल की इस बेहतरीन पारी की वजह से भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर बड़ी जीत हासिल की.
गिल इसी के साथ विदेश में भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. गिल ने ये कारनामा सिर्फ 25 साल 301 दिन की उम्र में किया. गिल ने गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. गावस्कर ने साल 1976 में 26 साल 202 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में जीत हासिल कर ये रिकॉर्ड बनाया था.
58 साल का सूखा हुआ खत्म
भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर 58 साल से एक भी टेस्ट नहीं जीता था. यहां टीम इंडिया ने 1967 में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अब तक उसे एजबेस्टन पर जीत नसीब नहीं हुई थी. कपिल देव, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी अपनी कप्तानी में भारत को इस मैदान पर जीत नहीं दिला पाए थे. इस मैच में भारत को 8 टेस्ट मैच के बाद जीत मिली है. भारत ने इससे पहले 7 मैच हारे थे. वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ था. लेकिन रविवार को भारत को गिल की कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन के मैदान पर जीत मिली और 58 साल का सूखा खत्म हुआ.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच? तारीख से लेकर वेन्यू तक जानिए सभी डिटेल्स