शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर खेले गए 5 मैचों में रिकॉर्ड 754 रन बनाए, वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. बावजूद इसके इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें कंबाइंड प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी. उन्होंने रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. ब्रॉड ने इसके बाद ऐसा नहीं करने का कारण भी बताया.
भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही. स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों टीमों के प्लेयर्स को मिलाकर सीरीज की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुनी. इसमें उन्होंने 6 भारतीय और 5 इंग्लैंड के प्लेयर्स को शामिल किया. हालांकि उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे शुभमन गिल को जगह नहीं दी. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए, जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे.
स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा चुनी गई भारत-इंग्लैंड कंबाइंड प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को टीम में जगह क्यों नहीं?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "आप जरुरी बात की जानकारी भूल रहे हैं. उनकी भूमिका में गिल को चौथे नंबर पर होना था, लेकिन जो रुट अभी चौथे नंबर पर उनसे बेहतर है. बेन स्टोक्स रवींद्र जडेजा से बेहतर हैं, खासकर गेंदबाजी में."
जो रुट बनाम शुभमन गिल, चौथे नंबर पर कौन रहा बेहतर?
- शुभमन गिल- 10 पारियों में 754 रन
- जो रुट- 9 पारियों में 537 रन
शुभमन गिल ने इस सीरीज में खेली 10 पारियों में 754 रन बनाए, इसमें 4 शतकीय पारियां शामिल हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए, जो उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है. इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाकर इतिहास रचा. वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (430) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने.
जो रुट ने इस सीरीज में 3 शतकीय पारी खेली. उनका सर्वाधिक स्कोर 150 का रहा, जो उन्होंने चौथे टेस्ट में बनाया. रुट (13543 टेस्ट रन) ने इस सीरीज में पॉन्टिंग (13378 टेस्ट रन) को पछाड़ा, वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
रवींद्र जडेजा का भी प्रदर्शन रहा शानदार
लॉर्ड्स में खेला गया चौथा टेस्ट भारत हारने वाला था, लेकिन रवींद्र जडेजा ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर इसे ड्रा कराया. दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए और इसे ड्रा कराया. इसके आलावा उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक (89 और 69) जड़े थे, ये टेस्ट भारत जीता था. जडेजा की जगह स्टुअर्ट ने स्टोक्स को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी और उन्हें कप्तान भी बनाया.