India vs Leicestershire: भारतीय टीम (Indian Team) फिलहाल इंग्लैंड (England) के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Indian Team) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे 1 मैच खेलेगी, लेकिन फिलहाल भारतीय टीम (Indian Team) Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच (Warm-up-Match) खेल रही है.


दरअसल, Leicestershire के लिए 4 भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) खेल रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भी Leicestershire के लिए खेल रहे हैं. इस अभ्यास मैच (Warm-up-Match) के पहले दिन प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे, जिन्होंने विकेट अपने नाम किया.


कोहली की टिप्स के बाद कृष्णा की बॉल पर आउट हुए अय्यर


दरअसल, भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) को Leicestershire के लिए खेल रहे भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के साथ बात करते देखा गया, इस दौरान Leicestershire के लिए खेल रहे 4 और भारतीय खिलाड़ी भी साथ थे. इस वीडियो में साफ देखा देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा  (Prasidh Krishna) को बॉलिंग टिप्स दे रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के बॉलिंग टिप्स (Bowling Tips) के बाद अगली बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा  (Prasidh Krishna) ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आउट कर दिया.






बिना कोई रन बनाए आउट हुए श्रेयस अय्यर


प्रसिद्ध कृष्णा  (Prasidh Krishna) की गेंद को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कवर की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बैट के अंदरूनी किनारे से लगने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में चली गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पवैलियन लौटना पड़ा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी पारी में 11 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy Final: मुंबई के 374 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश ने 1 विकेट पर बनाए 133 रन, सरफराज खान ने फिर खेली शतकीय पारी


Sri Lanka के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 5 साल बाद ग्लेन मैक्सवेल की वापसी, ऐसा रहा है इस ऑलराउंडर का रिकॉर्ड