शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में क्रिकेट इतिहास का शायद सबसे अनोखा पल देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को उनके ही बेटे हसन ईसाखिल ने पहली ही गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ दिया. आमो शार्क्स और मिस आइनाक नाइट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया, और सोशल मीडिया पर यह पिता-पुत्र की टक्कर वायरल हो गई है.

पहली ही गेंद पर धमाका, नबी साहब के उड़े होश

22 जुलाई को खेले गए मुकाबले में आमो शार्क्स और मिस आइनाक नाइट्स की टीमें आमने-सामने थी. मिस आइनाक के लिए मोहम्मद नबी गेंदबाजी करने आए, तो सामने बल्लेबाजी कर रहे थे उनके अपने बेटे हसन ईसाखील. नबी की पहली ही गेंद पर हसन ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया और उसके बाद थोड़ा मुस्कुराते हुए नजर आए. मोहम्मद नबी के उस ओवर में कुल 12 रन पड़े जिसके चलते कप्तान ने उन्हें तुरंत गेंदबाजी से हटा दिया.

बेटे की शानदार बैटिंग

हसन यहीं नहीं रुके. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे. बाप की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर बेटे ने साफ कर दिया की अब नई पीढ़ी तैयार है और वो भी दमदार अंदाज में. छक्का पड़ने के बाद मोहम्मद नबी का चेहरा उस वक्त देखने लायक था. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान और थोड़ी हैरानी साफ नजर आ रही थी.

सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. फैंस इसे क्रिकेट की विरासत बता रहे हैं. जहां बेटा अपने पिता को मैदान में टक्कर देता है और खेल को नई ऊंचाई दे रहा है. 

कौन हैं हसन ईसाखील?

हसन ईसाखील का जन्म 28 जुलाई 2006 को हुआ था. वह एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो अफगानिस्तान U-19, आमो शार्क्स और स्पीनघर टाइगर्स जैसी टीमों के लिए खेलते हैं. कम उम्र में ही वह अपनी तकनीक, टेम्परामेंट और पॉवर-हिटिंग के लिए पहचान बना चुके हैं.