Shoaib Malik on Babar Azam: शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान टीम के लिए कई दमदार पारियां खेली थीं. इसके बाद इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने PSL 2022 की 11 पारियों में 137+ की स्ट्राइक रेट से 401 रन जड़े. इस प्रदर्शन के बावजूद वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए. उन्हें टीम से बाहर रखने को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. यहां तक कि बाबर आजम और उनके बीच संबंध ठीक नहीं होने को लेकर भी कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थीं. अब शोएब मलिक ने इन सब मुद्दों पर अपनी बात रखी है.


समां टीवी के साथ बातचीत में शोएब मलिक ने कहा है, 'देखिए मेरा काम है क्रिकेट खेलना. मुझे जहां भी मौका मिले मैं खेलता हूं. सिलेक्ट करना, न करना वो टीम मैनजमेंट और सिलेक्शन कमिटी या PCB का है. मेरा तो ऐसा है कि जब भी मौका मिले तो मैं उसे पूरी तरह से भूना सकूं और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूं. मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है. मैं किसी के विरोध में भी नहीं हूं. क्योंकि मैं पॉजिटिव रहना पसंद करता हूं और यही मुझे करियर में मिली सफलता का कारण रहा है.'


बाबर आजम से सम्बंधों को लेकर मलिक कहते हैं, 'हमलोग नियमित तौर पर बातें करते हैं. हां पहले बहुत ज्यादा बातें होती थीं लेकिन जब कोई कप्तान बन जाता है तो उनको वो स्पेस देना होती है. मैं खुद इस चीज से गुजरा हूं. इसलिए आजतक मैंने उन पर कोई दबाव (टीम में सिलेक्शन को लेकर) नहीं डाला, न कभी डालूंगा, न कभी उन्हें मनाने की कोशिश करूंगा.'

मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के पास नहीं है भरोसेमंद बल्लेबाज
पाकिस्तान टीम फिलहाल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. टीम के पास दुनिया की नंबर-1 सलामी जोड़ी है लेकिन इसके बाद नंबर-3 से लेकर नंबर-7 तक उसके पास कोई मजबूत बल्लेबाज नहीं है. पिछले वर्ल्ड कप में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: 'अगर मैं होता तो उमरान मलिक को हमेशा टीम में रखता' भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड पर वसीम अकरम का बयान


IPL: नए BCCI अध्यक्ष को रवि शास्त्री की सलाह, बोले- 'खिलाड़ियों को IPL में भी आराम देने का सिस्टम बनें'