Continues below advertisement

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया है कि क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान का सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज कौन रहा है. हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वसीम अकरम का नाम नहीं लिया. अकरम ने पाकिस्तान के लिए 916 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. वहीं अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 544 विकेट लेने वाले इमरान खान को भी नजरअंदाज कर दिया. अख्तर ने मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान का बेस्ट फास्ट बॉलर बताया, जबकि आमिर पाकिस्तान के लिए विकेट लेने के मामले में टॉप-10 में भी नहीं हैं.

Continues below advertisement

अख्तर ने वजह भी बताई कि क्यों लिया आमिर का नाम?

अख्तर ने पाकिस्तान के बड़े-बड़े दिग्गज तेज गेंदबाजों का नाम न लेकर सभी को चौंका दिया. उनके हिसाब से आमिर पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं. अख्तर ने वजह बताते हुए कहा, “अगर खेल की स्थिति को समझकर गेंदबाजी करने की बात करें तो, आमिर सबसे बेहतर गेंदबाज थे. वह हर बल्लेबाज के लिए अलग-अलग लेंथ का इस्तेमाल करते थे. यह उनकी खासियत थी, जो उन्हें सबसे अलग बनाती थी. अगर दिमाग की बात करें तो आमिर पाकिस्तान के बेस्ट फास्ट बॉलर थे. वह आज भी इसी शैली में गेंदबाजी करते हैं.”

आमिर ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टी20 लीग्स में आते हैं नजर

आमिर ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याय ले लिया है. वो अब सिर्फ फ्रेंचाइजी टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं. आमिर इस साल पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा थे. आमिर ने इस दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे.

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान आमिर ने टेस्ट में 119, वनडे में 81 और टी20 में 71 विकेट चटकाए हैं. आमिर ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 159 मैचों में 271 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढें-

कोई सरफराज खान की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाओ, केविन पीटरसन का पोस्ट वायरल; दिया बड़ा ज्ञान