Suryakumar Yadav India vs Australia: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हरा दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूर्या की पारी की काफी तारीफ हुई. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सूर्या की पारी पर चुटकी ले ली. उन्होंने रवि शास्त्री और मैथ्यू हेडन की लाइन का जिक्र करते हुए सूर्या को ट्रोल किया. लेकिन सूर्या के फैंस ने उन्हें भी नहीं छोड़ा.
दरअसल शोएब अख्तर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसमें रवि शास्त्री और मैथ्यू हेडन की बात का जिक्र किया है. शोएब ने लिखा, रवि शास्त्री - जब सूर्यकुमार यादव टॉप फॉर्म में रहते हैं तो आप उन्हें कैसे रोक सकते हैं. मैथ्यू हेडन - उनको बताओ कि यह वनडे फॉर्मेट है.
शोएब की इस पोस्ट पर भारतीय फैंस ने कई दिलचस्प कमेंट किए हैं. उन्होंने शोएब को ट्रोल कर दिया. सूर्या के फैंस ने पाकिस्तान को विश्व कप 2023 की याद दिला दी. पाकिस्तान का विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था. टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी.
वहीं सूर्यकुमार की बात करें तो उनके लिए भी विश्व कप 2023 अच्छा नहीं रहा. भारत को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. इस मुकाबले में भी सूर्या फ्लॉप हो गए थे. लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने पहले टी20 मैच में खूब चले. सूर्या ने विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्या के साथ-साथ ईशान किशन ने भी अर्धशतक जड़ा.
यह भी पढ़ें : WPL Auction 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी की तारीख आई सामने, जानें कब और कहां होगा ऑक्शन