T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम किसी तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई. नीदरलैंड्स के खिलाफ अफ्रीका की हार पाकिस्तान के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई. इस वरदान के मिलते ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अफ्रीका की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साउथ अफ्रीका को चोकर्स बताया और उन्हें इस बात के लिए शुक्रिया भी अदा किया कि उनकी वजह से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई.


वीडियो शेयर कर उड़ाई खिल्ली


शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अफ्रीका के मज़े लिए. अख्तर ने इस वीडियो में कहा, “थैंक्यू साउथ अफ्रीका. आप बहुत बड़े चोकर्स हैं. आपने पाकिस्तान को एक और चांस दिया. बड़ी मेहरबानी है आपकी. इंडिया पहुंच चुका है. सभी पाकिस्तानी चाहते हैं कि ये मैच जीतकर आगे जाएं. ज़िम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान इसके काबिल नहीं था. लेकिन पाकिस्तान को एक लाइफलाइन, एक लॉटरी मिली है.”






 


पाकिस्तान ने देखे उतार-चढ़ाव


इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. शुरु के लागतार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में जाने चांस लगभग खत्म हो गया था, लेकिन अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच हुए मैच में बड़े उलटफेर के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की उम्मीद जागी और टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया.


ज़िम्बाब्वे के खिलाफ गवाया था मैच


पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में हार के साथ शुरुआत की थी. भारत के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को 4 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया अहम मैच भी पाकिस्तान ने गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद खेले गए तीनों मैचों में टीम ने लगातार जीत हासिल की थी, इसमें नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से मिली जीत शामिल है.


 


ये भी पढ़ें....


Pakistan in T20 WC: बाबर आज़म ने बढ़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौंसला, देखें सेमीफाइनल को लेकर क्या बोले


T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के दमदार शॉट्स के दीवाने हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर ज़ाहिर की प्रतिक्रिया