Shikhar Dhawan and Virat Kohli Relations: शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे, टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट, तीनों फॉर्मेट में बहुत सारी अच्छी पारियां खेली हैं. खासतौर पर जब भी आईसीसी टूर्नामेंट्स का दौर आता था तो धवन का फॉर्म 'शिखर' पर पहुंच जाता था. रोहित के साथ धवन की ओपनिंग जोड़ी, वनडे क्रिकेट की सबसे सफलतम जोड़ियों में से एक है. इन दोनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में कई शतकीय साझेदारियां की हैं. साथ ही धवन ने कोहली के साथ मिलकर भी बहुत रन बनाए हैं. इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


धवन ने की धोनी की कप्तानी की चर्चा


शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय करियर के ज्यादातर मैच महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में खेले हैं. हाल ही में धवन ने अपने एक इंटरव्यू में इन दोनों कप्तानों के बारे में बात की है. धोनी और कोहली दोनों अलग-अलग तरह के कप्तान थे. धवन ने इस बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, "यह दोनों अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हैं. धोनी काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं. वह हमेशा अपने खिलाड़ियों की मदद करते हैं, उन्हें सपोर्ट करते हैं. धोनी दवाब के वक्त में भी शांत रहकर सोचते हैं. धवन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई खिलाड़ी सिर्फ विकेट के पीछे से ही मैच को पढ़ सकता है. खिलाड़ी मैदान के किसी भी जगह से मैच को पढ़ सकता है, यह उस व्यकि की बुद्धिमानी होती है. वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वह एक आक्रमक स्वभाव के खिलाड़ी हैं. उनके खेल और कप्तानी दोनों में आक्रमकता दिखती है. वह आक्रमकता दिखाने का शौक भी है, इसलिए वह उस कैरेक्टर वाले कप्तान हैं."


कैसा है धवन और विराट का रिश्ता


धवन ने विराट के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, धवन ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि, "विराट कोहली सिर्फ 16 या 17 साल के थे, जब वह दिल्ली की रणजी टीम में आए थे. मैंने देखा कि उनमें काफी आत्मविश्वास है." धवन ने पूछा गया कि विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद उनके रिश्तों में कोई बदलाव आया या नहीं, तो धवन ने कहा कि, "अगर आप इगो पर ले लोगे तो टेंशन तो होगी ही. मैं अगर यह सोचता कि मैं सीनियर खिलाड़ी हूं और उनके नीचे खेल रहा हूं, तो वहां इगो होता. मेरे लिए यह सब एक छोटी सोच वाली बात है, जिसके कोई जरूरत नहीं है. इससे कुछ नहीं होता." धवन ने विराट के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि, विराट मेरा एक अच्छा दोस्त है. हम हमेशा मजाक करते रहते हैं, हम दोनों की अच्छी बनती है. वह इंडियन टीम के एक सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उनके साथ मजाक कर सकता हूं. नए और युवा खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकते. 


यह भी पढ़ें: IPL 2023: पहली बार लखनऊ में खेले जाएंगे IPL मैच, पहले और फाइनल मुकाबले की मेज़बानी करेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम