Shikhar Dhawan batting: भारतीय टीम (India Cricket team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल के बाद से आराम कर रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में उन्होंने अपनी प्रैक्टिस बंद नहीं की है. हाल ही में गब्बर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.
धवन ने कही ये बातधवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो और एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में धवन ने लिखा- 'आगे बढ़ाकर देखें कि मेरे चेहरे पर मुस्कान क्यों लौटी. नेट्स पर लौटा.'
आईपीएल 2022 में प्रदर्शनआईपीएल 2022 (ipl 2022) में धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते नजर आए थे. 36 साल के क्रिकेटर ने 14 मुकाबलों में 38.33 की औसत और 122.67 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए थे. धवन ने इस सीजन 3 अर्धशतक भी जड़े थे. आईपीएल के 15वें सीजन में धवन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 रन रहा. हालांकि शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें...