Team India in South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (21 जनवरी) को पार्ल में खेला जाएगा. 'करो या मरो' के इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों को जिम में लाजवाब डांस करते देखा गया. इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ईशान किशन (Ishan Kishan) एपी डिल्लो (AP Dhillon) के फेमस गाने 'Excuse' पर Twerk डांस मूव करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जिम मे मौजूद बाकी क्रिकेटर्स इन दोनों को देखकर खूब ठहाके लगा रहे हैं. ईशान किशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया के जिम सेशन का यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब क्रिकेट फैंस भी खूब शेयर कर रहे हैं.
इन दिनों भारतीय क्रिकेटर्स पर डांस का भूत सवार है. अक्सर टीम इंडिया का कोई न कोई खिलाड़ी अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है. हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने फिल्म 'पुष्पा' के गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था. इससे पहले आर अश्विन और रोहित शर्मा ने भी अपने डांस स्टेप्स के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
सूर्यकुमार कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अभ्यासमुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पार्ल में नेट प्रेक्टिस के दौरान ताबड़तोड़ शॉट मारने का अभ्यास करते नजर आए. उन्होंने अपन प्रेक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.