India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी गुरुवार से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में दो-दो विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर के लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की. 

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में ठाकुर ने जो रूट और जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे. लेकिन अब हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वह दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. 

दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे शार्दुल ठाकुर- कोहली

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, "शार्दुल ठाकुर के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है, जिसके चलते वह लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. हालांकि, वह तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे." 

चार तेज़ गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया 

हालांकि, विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह लॉर्ड्स में भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा, "हम लॉर्ड्स में भी अपनी प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज रखना चाहेंगे. क्योंकि यहां के हालात ऐसे ही हैं." इसका मतलब है कि दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 

ड्रॉ रहा था पहला टेस्ट 

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. हालांकि, पहले टेस्ट में भारत की जीत तय लग रही थी, क्योंकि भारत को अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट शेष थे. लेकिन बारिश की वजह से आखिरी दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और फिर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.