2025 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का एलान कर दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि टीम में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और सरफराज खान के होने के बावजूद बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम की कमान सौंपी गई है. मुंबई इस टूर्नामेंट की गत विजेता है. 

Continues below advertisement

मुंबई ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं. टीम में विकेटकीपर के रूप में अंगकृष रघुवंशी और हार्दिक तमोर शामिल हैं. साथ ही तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी जगह मिली है.

26 नवंबर को लखनऊ में पहला मैच खेलेगी मुंबई की टीम

Continues below advertisement

इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में अब तक पांच मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाने वाले सिद्धेश लाड को भी टीम में शामिल किया गया है. मुंबई की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 26 नवंबर को लखनऊ में रेलवे के खिलाफ खेलेगी.

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का एलीट डिवीजन 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता का पहला दौर लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि नॉकआउट दौर इंदौर में होगा 

9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे सीनियर खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ ही मैच खेल पाएंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, साईराज पाटिल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे और इरफान उमैर.