बीते दिन टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 232 रनों से मात देकर सीरीज़ में अपना सफाया होने से बचाया. तीन मैचों की सीरीज़ को वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से अपने नाम किया है. लेकिन इस मैच में इंग्लैंड टीम के हीरो के रहे कप्तान जो रूट से विंडीज़ गेंदबाज़ ने ऐसी बात कह दी कि बाद में उनका ही उलटा अपमान हो गया.

दरअसल जब मैच के चौथे दिन सुबह इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तो विंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शैनन गैब्रियल ने जो रूट से कुछ छींटाकशी करने की कोशिश की. लेकिन यहां उनसे गलती हो गई. गैब्रियल ने रूट को 'होमोफोबिक'(होमोसेक्युअल्टी को गलत तरीके से समझने वाला) कह कर स्लेज करने की कोशिश की. लेकिन इंग्लिश कप्तान ने इसके बाद ऐसा जवाब दिया कि उनकी जमकर तारीफ होने लगी.

दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी के 44वें ओवर में गैब्रियल ओवर खत्म करने के बाद अंपायर से कैप लेने जा रहा थे. इस बात को सुनने के बाद जो रूट उनके पास आए और कहा, 'इस चीज़ को बेइज़्जती के रूप में इस्तेमाल ना करो. गे होने में कुछ भी गलत नहीं.' 

रूट का ये जवाब सुनकर शैनन चुपचाप गेंद छोड़कर आगे फील्डिंग करने बढ़ दिए लेकिन ये पूरा वाक्या स्टम्प माइक में कैद हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस रूट की जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं.

ल्यूक टर्नर नाम के एक फैन ने कहा, 'जो रूट का शानदार जवाब, एक कप्तान में जो होना चाहिए उनमें वो सब है.' 

इलमा हॉल्ट नाम की फैन ने कहा, 'जो रूट ने लीडरशिप क्वालिटी और ईमानदारी दिखाई.' 

इस मामले में आईसीसी भी बीच में आ गया है और उन्होंने इसे 'आचरण का उल्लंघन' करने का मामला बताया है, जिसपर कार्रवाई होगी.