Ashes: नाथन लायन का मज़ाक उड़ाने पर शेन वॉर्न ने लगाई मैट प्रयार को फटकार
ABP News Bureau | 29 Aug 2019 08:13 AM (IST)
Ashes: शेन वार्न ने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर को स्पिनर नाथन लायन का मजाक उड़ाने के लिए आड़े हाथों लिया है.
पांच मैचों की एशेज़ सीरीज़ जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है और भी अधिक रोमांचक होती जा रही है, हेडंग्ले लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद तो ये और तीखी भी हो चली है. जहां पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी भी देखी जा सकती है. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर को स्पिनर नाथन लायन का मजाक उड़ाने के लिए आड़े हाथों लिया है. मैच के चौथे दिन लायन ने बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके मैच में जैक लीच को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था. प्रायर और लायन का विवाद काफी पुराना रहा है. लायन की बड़ी गलती के बाद प्रायर ने उनकी टांग खिंचने का मौका नहीं छोड़ा और माखौल उड़ाती हुई इमोजी ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नाथन लायन आराम से सो.' इस पर वार्न ने प्रयार को लताड़ा और लिखा, "एक्सक्यूज मी? लायन ने आपके साथ हंसी मजाक की थी, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस तरह का अपरिपक्व व्यवहार करें. बड़े होइए, इस तरह के मूर्खतापूर्ण कमेंट काफी हो गए. टेस्ट क्रिकेट और एशेज के एक बेहतरीन मैच का जश्न मनाइए." वार्न ने प्रायर का साथ देने वाले इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर क्रिस एडम्स को भी नहीं बख्शा जिन्होंने आस्ट्रेलियाई मीडिया पर हार को बर्दाश्त न करने के आरोप लगाए थे. प्रयार के ट्वीट के साथ एडम्स ने ट्वीट किया, "यह हमेशा से रहा है." इस पर वार्न ने लिखा, "हम सभी को टेस्ट क्रिकेट और बेन स्टोक्स तथा एशेज का जश्न मनाना चाहिए. यह वाहियात, बेकार बातें गैरजरूरी हैं. मैं इस तरह की छींटकशी के लिए तैयार रहता हूं और जवाब देता हूं, लेकिन मैट प्रायर और क्लब क्रिकेटर एडम्स की यह तो वाहियात और बचकाना हरकत है." इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी प्रयार से लायन का मजाक न उड़ाने की बात कही थी.