बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशराफुल का मानना है कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध सिस्टम के लिए चौंकाने वाली घटना है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल का प्रतिबंध झेलने वाले अशरफुल अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं.


उन्होंने कहा कि अब अगले 12 महीने शाकिब के लिए काफी मुश्किल होने वाले हैं. अशरफुल ने क्रिकइंफो से कहा, "हमारे मामले अलग है. उन्होंने सट्टेबाजी की जानकारी प्रशासन को नहीं दी जबकि मैं पूरी तरह से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था."

उन्होंने कहा, "लेकिन यह सिस्टम के लिए एक चौंकाने वाली घटना है. हम क्रिकेट से प्यार करते हैं. शाकिब ने जो कुछ भी किया है, उसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मुझे लगता है कि यहां उनके बारे में कोई ज्यादा खबर नहीं है."

35 वर्षीय अशरफुल ने आगे कहा कि वह यह देखकर दुखी हैं कि उनके बाद के खिलाड़ी भी इसी रास्ते पर चल पड़े हैं.

पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरा मानना था कि मेरे बाद कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर इस तरह की परेशानियों में नहीं पड़ेगा. हम दोनों के मामले अलग हैं, लेकिन सजा यह है कि हमें क्रिकेट के दूर रहना है."