कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि वह आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट के लिये विशेष फंड बनाने का आग्रह करेंगे ताकि वह देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं होने से राजस्व में होने वाले भारी नुकसान की भरपायी कर सके.

मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इससे लाखों डॉलर के राजस्व का नुकसान हुआ है.

शहरयार एडिनबर्ग में 27 जून को होने वाली सालाना आईसीसी बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने लंदन जाने से पहले कहा, ‘‘हम इस विशेष फंड का इस्तेमाल पाकिस्तान में क्रिकेट के विकास और प्रोमोशन के लिये करना चाहते हैं. ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और सदस्यीय देशों से पाकिस्तान क्रिकेट के इस विशेष फंड के लिये आईसीसी प्रतियोगिताओं से मिलने वाली अपनी कमाई का कुछ हिस्सा रखने आग्रह करेंगे. ’’