T20 World Cup 2022: मौजूद नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) अपने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में आते रहते हैं. रिज़वान ने बीती कुछ पारियों में टीम के लिए शानदार परफॉर्म किया है. रिज़वान को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पडता है. उनके उपर होने वाली तमाम अलोचनाओं को लेकर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रिज़वान को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें (रिज़वान) किसी की बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं हैं, वो जैसा कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें.
'किसी की बात सुनने की ज़रूरत नहीं'
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 171 रनों का पीछा करते हुए 49 गेंदों में 55 रनों का पारी खेली थी. इस पारी के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. इन सारी बातों को लेकर शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बात करते हुए कहा, “रिज़वान को अपने प्लान में बदलाव लाने की कोई ज़रूरत नहीं है. उसको किसी की बात सुनने की ज़रूरत नहीं है.”
गौरतलब है कि साल 2022 में 15 मैच खेलते हुए रिज़वान ने 63 की औसत से 701 रन बनाए हैं. उनकी इन पारियों में 8 कुल अर्धशतक शामिल हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड खेली जा रही ट्राई सीरीज़ में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 78 रनों की पारी खेली थी. रिज़वान अपने पिछले 8 मैचों में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर को लेकर हैं चिंतित
शाहिद अफरीदी ने टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि पिछले करीब दो सालों से बाबर और रिज़वान पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में रन बना रहे हैं. जब भी दोनों रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा जाता है.
अफरीदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पहले बैटिंग कर रहे हैं या बॉलिंग, टीम की शुरुआत सबसे अहम है. बाबर और रिज़वान आपको एक अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. लेकिन सिर्फ दो खिलाड़ी टीम नहीं बनाते, टीम में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं. टीम में 6 बल्लेबाज़ खेल रहे होत हैं, जिसमें आप कम से कम तीन से रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं.”