नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी की उम्र कितनी है इस पर नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल शाहिद ने ट्विटर पर अपने प्रसंशकों को उनके 44वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं शाहिद की आत्मकथा के मुताबिक उनकी उम्र 46 साल है.
शाहिद अफरीदी दो दशक से अधिक समय के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. यह ऑलराउंडर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी स्पिन बॉलिंग के अलावा अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहा करता था. इसी दौरान उनकी उम्र को लेकर भी अक्सर सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में आई शाहिद अफरीदी की आत्मकथा के मुताबिक उनका जन्म साल 1975 में हुआ था. इस लिहाज से उनकी उम्र 46 साल होती है. लेकिन शाहिद ने ट्विटर पर अपनी उम्र 44 साल बताई है. शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया मेरे 44वें जन्मदिन पर प्यारे बधाई संदेश भेजने के लिए. मेरा परिवार और मेरे फैन्स मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं. मुल्तान सुल्तान्स टीम के साथ जुड़कर मैं बेहद खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि इस टीम के फैंस के लिए कुछ मैच विनिंग प्रदर्शन करने में मैं कामयाब रहूंगा. '