Shahid Afridi Tweet: नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया. इस तरह बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, एक वक्त पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के तकरीबन माना जा रहा था, लेकिन साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तानी टीम यह मौका मिला. बहरहाल, अब पाकिस्तान टीम 9 नवंबर को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सामने होगी. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को अहम सलाह दी है.
बाबर हमें ऊपरी क्रम में एक पावर हिटर चाहिए- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लिखा है कि बाबर आजम हमें ऊपरी क्रम में एक पावर हिटर चाहिए, जिसकी मंशा हारिस या शादाब जैसी हो. उन्होंने आगे लिखा है कि प्लीज आप हारिस को रिजवान के साथ पारी का आगाज करना का मौका दें और आप नंबर तीन पर खेलें. साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि आपको मैच जीतने के लिए कठोर और संतुलित बल्लेबाजी क्रम में लचीला होना चाहिए.
हारिस से करवाई जाए ओपनिंग- शाहिद अफरीदी
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी अब तक फ्लॉप रही है. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने रन जरूर बनाए, लेकिन काफी धीमी बल्लेबाजी की. हालांकि, 21 साल के युवा बल्लेबाज हारिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी चाहते है कि सेमीफाइनल में हारिस को मौका मिले ताकी वह पावरप्ले का फायदा उठा सके.
ये भी पढ़ें-
Watch: भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान के अंदर घुसा युवा फैन, वीडियो वायरल