Shadab Khan Mankading Out In 2nd ODI Against Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम जब भी क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तब मुकाबले का अलग ही रोमांच देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ दोनों टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में 301 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम ने 49 ओवरों तक 290 रन बना लिए थे. इसके बाद आखिरी ओवर की शुरुआत होते ही कुछ ऐसा घटा जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. उस समय नॉन- स्ट्राइक एंड पर खड़े शादाब खान गेंद फेंके जाने से पहले अपनी क्रीज को छोड़कर आगे निकल गए और अफगान गेंदबाज फजहलक फारुकी ने उन्हें मांकडिंग आउट कर दिया.


शादाब के अहम समय पर आउट होने के बाद मैच जरूर काफी रोमांचक हो गया, लेकिन पाकिस्तान टीम ने अंत में मुकाबले को 1 गेंद शेष रहते हुए 1 विकेट से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. हालांकि मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने शादाब खान को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की.


बाबर आजम जब मैच खत्म होने के बाद मैदान पर हाथ मिलाने के लिए टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ आए तो उनके चेहरे पर गुस्सा साफतौर पर देखा गया. इस दौरान जब वह अफगानिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के पास पहुंचे तो उनसे गुस्से का इजहार करते हुए दिखे और उन्हें इशारों में कुछ समझाया भी.


















बाबर आजम ने मैच में खेली 53 रनों की अहम पारी


इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय काफी आसानी से मैच को अपने नाम करते हुए दिख रही थी. 170 के स्कोर तक टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया था, लेकिन 211 के स्कोर तक पाकिस्तान टीम के 6 विकेट गिर जाने से मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. हालांकि अंत में टीम ने नसीम शाह के 5 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी के दम पर जीत हासिल की. वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले में खाता नहीं खोलने वाले पाक कप्तान बाबर आजम के बल्ले से इस मैच में 53 रनों की पारी देखने को मिली.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup: वर्ल्ड कप 2011 को याद कर भड़के गौतम गंभीर, बोले- धोनी का सिर्फ एक छक्का...