नई दिल्ली: टेस्ट, वनडे और टी-20 के बाद क्रिकेट अब एक नए फॉर्मेट में आने के लिए तैयार है. स्पोर्ट्सवाला वेबसाइट के मुताबिक जल्द ही 10-10 ओवर के क्रिकेट मैचों की एक लीग शुरु होने वाली है. यूएई की टी-टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मिलकर इस टी-10 क्रिकेट लीग का ऐलान किया है.

इस लीग की शुरुआत शारजाह में होगी. इस टूर्नामेंट में सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे और 90 मिनट में पूरा मैच खत्म हो जाएगा. इंटरनेशल स्तर पर 10-10 ओवर की खेली जाने वाली अपने आप में यह पहली लीग होगी.

इस लीग में दक्षिण ऐशायाई क्षेत्रों से जुड़ी टीमें होंगी जिसका नाम पंजाबी, पठानकोट, मराठा, बांगाल, लंकन्स, सिंधी और केरलाटीस हो सकते हैं.

प्रेस रिलीज के मुताबिक टी-10 के पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी. लीग शुरुआत 21 दिसंबर 2017 को होगी और यह सिर्फ चार दिन में खत्म हो जाएगी. इस लीग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि चार दिन में ही विजेता टीम का ऐलान हो जाएगा. ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा जाएगा.

इस लीग के ऐलान के साथ ही इससे कई इंटरनेशल स्टार क्रिकेटर जुड़ गए हैं. टी-20 क्रिकेट के बादशाह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को इस लीग का ब्रांड एमबेस्डर चुना गया है. गेल के अलावा भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी इस लीग के साथ जुड़ गए हैं. शाहिद अफरीदी को इस लीग की टीम पखटूंस की कप्तानी भी सौंपी गई है.