नई दिल्ली: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 135 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस हार के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और टीम के प्रर्दशन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पहली पारी में कप्तान कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके थे. साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जबाव में भारतीय टीम 307 रनों पर सिमट गई थी.
टीम इंडिया के इस प्रर्दशन के बाद सोशल में मीडिया पर कप्तान कोहली के साथ टीम के बांकि खिलाड़ियो खूब ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रर्दशन के लिए विराट कोहली को होम पिच की जरुरत है.'
साउथ अफ्रीका दौरे पर पूरी तरह से फेल रहे रोहित शर्मा को लेकर भी यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया
एक यूजर ने टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए रोहित शर्मा पर निशाना साधा.
दोनों पारियों में रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले चेतेश्वर पुजार को लेकर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जताई.
सर रविंद्र जडेजा के ट्विटर हैंडल पुजारा के रन आउट पर ट्वीट कहा कि इस तरह का रनआउट 21वीं सदी में पहली देखा है.