Team India Test Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बाकी बचे दोनों मैचों के लिए भी टीम इंडिया का एलान हो चुका है. इन दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिल पाई है. घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन से लाजवाब प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी को बार-बार नजरअंदाज करने पर अब क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.
भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर BCCI की सिलेक्शन कमिटी के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं. कोई कह रहा है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के लाजवाब आंकड़ों को देखते हुए उन्हें इस बार तो मौका दिया जाना चाहिए था. तो कोई फैन यह लिख रहा है कि केएल राहुल की जगह सरफराज को टीम में लिया जा सकता था. क्रिकेट फैंस सरफराज के आंकड़ों की तुलना केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव से भी कर रहे हैं. देखें रिएक्शंस...
25 वर्षीय सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 79.65 का है. वह 37 मैचों की 54 पारियों में 3505 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान वह 13 शतक और 9 अर्धशतक भी बना चुके हैं. उनके नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है. पिछले तीन सीजन से तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो उनका बल्ला आग उगल रहा है. हालांकि इसके बावजूद उन्हें अब तक भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें...