Musheer Khan: स्टार भारतीय क्रिकेटर मुशीर खान इंग्लैंड में कहर बरपा रहे हैं. दरअसल मुशीर मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. यहां उन्होंने लगातार तीन मैचों में शतक लगाया है, वहीं एक ही मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाने के साथ-साथ 10 विकेट लेकर खुद को एक घातक ऑलराउंडर भी साबित किया है. मुशीर पहले 2 टेस्ट मैचों में शतक लगा चुके थे, अब तीसरे मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाकर सीरीज में शतकों की हैट्रिक पूरी की और इसी मैच में उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं.
शतक के साथ 10 विकेट
पहले मैच में चैलेंजर्स के खिलाफ मुशीर खान ने पहली पारी में 123 रनों की दमदार पारी खेली थी. उसी मैच में खान ने अपनी बॉलिंग से भी जलवा बिखेरा था. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट लेकर मैच में कुल 7 विकेट लिए थे. पहला मैच ड्रॉ पर छूटा था. वहीं मुंबई इमर्जिंग टीम का दूसरा मैच 3 जुलाई से खेला गया, जिसकी दूसरी पारी में उन्होंने 125 रन जड़ दिए थे. इस मुकाबले की दोनों पारियों में मुशीर खान ने क्रमशः 6 और 4 विकेट लेकर मैच में अपना 10 विकेट हॉल पूरा किया था.
अब मुंबई इमर्जिंग टीम अपना तीसरा मैच लॉफबौरो टीम के साथ खेल रही है, जिसकी पहली पारी में 154 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए. 154 रन बनाने के बाद मुशीर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए थे, लेकिन उन्होंने भारत को पहली पारी में 384 रन बनाने में मदद की. तीसरे मैच में उन्होंने 146 गेंदों में 154 रन बनाए हैं.
मुशीर खान के प्रदर्शन में निरंतरता उनके भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं. आपको याद दिला दें कि पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई थी. वापसी के बाद वो ना केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंद से भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
इन विदेशी क्रिकेटरों की वाइफ हैं 'भारतीय', लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तानी प्लेयर्स भी शामिल