Sarfaraz Ahmed Comeback: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका दिया गया. यहां उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने के बाद सरफराज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी लाजवाब फिफ्टी जड़ डाली है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैडं के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच कराची में हुआ था. यहां सरफराज चार साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे थे. उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में ही 86 रन जड़कर दमदार वापसी की. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 53 रन जड़े.
पाक और कीवी टीम के बीच दूसरा टेस्ट भी कराची में ही खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन जब सरफराज पिच पर आए तो एक बार फिर वह विकेट से चिपक गए. उन्होंने 109 गेंद पर 78 रन की पारी खेली. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए सौद शकील के साथ 150 रन की पार्टनरशिप की. यहां सरफराज डेरिल मिचेल का शिकार बने. मिचेल ने उन्हें टॉम ब्लंडेल के हाथों स्टपिंग करवा दी. बता दें कि सरफराज अब तक 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इनमें उन्होंने 37.81 की औसत से 2874 रन बनाए हैं.
दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ होने की कगार परन्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला ड्रॉ रहा था. दूसरा मुकाबला भी उसी ओर आगे बढ़ रहा है. कराची की फ्लेट विकेट पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. नतीजा यह हुआ है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने को आ चुका है लेकिन अब तक दोनों टीमों की एक-एक पारी भी खत्म नहीं हुई है. बता दें कि यहां न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए हैं. जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 337 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें...