Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने हैदराबाद में 40 गेंदों में जड़ा शतक, गेंदबाजों का छूटा पसीना
Sanju Samson India vs Bangladesh: सैमसन ने हैदराबाद में दमदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी है.
Sanju Samson India vs Bangladesh: संजू सैमसन ने हैदराबाद में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा है. सैमसन के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी विस्फोटक बैटिंग की है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. सैमसन ने महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.
दरअसल भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. लेकिन अभिषेक कुछ खास नहीं कर सके. वे 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने पहुंचे. सूर्या और संजू ने तबाही मचा दी. टीम इंडिया ने 7.1 ओवरों में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद भी विस्फोटक पारी जारी रही.
सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ शतक -
सैमसन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग करते हुए 47 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. सैमसन की पारी यादगार बन गई. सैमसन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया. अगर टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर्स वाली टीम्स के रिकॉर्ड को देखें तो संजू ने चौथा सबसे तेज शतक लगाया है.
संजू ने जड़ा चौथा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक -
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है. मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था. लिहाजा रोहित और मिलर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. जॉनसन चार्ल ने 39 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके बाद संजू की पारी है.
Hyderabad jumps in joy to celebrate the centurion! 🥳
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
📽️ WATCH the 💯 moment
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OM5jB2oBMu
यह भी पढ़ें : Mohammed Siraj DSP Police: डीएसपी मोहम्मद सिराज को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें तेलंगाना पुलिस से कितनी होगी इनकम