Sanju Samson: सैमसन बने शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर तो इस तरह हुआ स्वागत, कांग्रेस नेता ने ऐसे जीता दिल
Sanju Samson Fastest Hundred: संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. अब एक दिग्गज नेता ने उनका अनोखे अंदाज में स्वागत किया है.
Shashi Tharoor Welcome Sanju Samson: संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेलकर भारत को 133 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने हैदराबाद में हुए मैच में महज 40 गेंद में शतक लगाया था. सैमसन केरल के तिरुवनंतपुरम से आते हैं और अब इस शहर से सांसद शशि थरूर ने बेहद खास अंदाज में उनका स्वागत किया है. थरूर ने भारत के सलामी बल्लेबाज को एक शौल भेंट की है.
कांग्रेस से सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो संजू सैमसन को शौल दे रहे हैं, उनसे हाथ मिलाया और बातचीत करते भी दिखे. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक हीरो का स्वागत करते हुए गदगद महसूस कर रहा हूं. संजू सैमसन जो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाकर तिरुवनन्तपुरम वापस लौटे हैं. उन्हें सम्मानित करने के लिए मैंने सैमसन को एक शौल भेंट की." बताते चलें कि शशि थरूर, संजू सैमसनके बड़े फैन रहे हैं. जब इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली, तब थरूर ने चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की थी.
एक ओवर में लगाए थे 5 छक्के
भारत-बांग्लादेश तीसरा टी20 मैच इसलिए भी संजू सैमसन के लिए यादगार बना क्योंकि उन्होंने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में 5 छक्के ठोक डाले थे. दरअसल इस कारनामे की प्लानिंग उन्होंने पहले ही कर ली थी क्योंकि उनके मेंटॉर पहले ही उन्हें लगातार छक्के लगाने के लिए पुश कर रहे थे. सैमसन काफी समय से इसी कीर्तिमान का पीछा कर रहे थे, अब आखिरकार उन्होंने ऐसा वाकई में करके दिखाया है. सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद में शतक बनाया और उनकी पार 47 गेंद में 111 के स्कोर पर समाप्त हुई थी. वो टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने थे.
यह भी पढ़ें: