इस टीम ने संजू सैमसन के भाई को बनाया कप्तान, दोनों की सैलरी में 26 लाख से ज्यादा का अंतर
केरल क्रिकेट लीग में कोचि ब्लू टाइगर्स ने संजू सैमसन को कप्तानी न देकर उनके बड़े भाई सैली सैमसन को कप्तान बनाया है. हालांकि, दोनों की सैलरी में लगभग 25 लाख का अंतर है.

केरल क्रिकेट लीग 2025 के लिए कोचि ब्लू टाइगर्स ने अनुभवी संजू सैमसन को टीम की कप्तानी नहीं सौंपी है. टाइगर्स ने संजू की जगह उनके भाई सैली सैमसन को कप्तान बनाया है. टाइगर्स ने संजू को 26.80 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. टाइगर्स ने अपने पर्स का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा संजू पर खर्च कर दिया था, जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि संजू ही टीम के कप्तान होंगे. लेकिन टाइगर्स ने उनके भाई को कप्तान बनाया है, जिनकी सैलरी संजू से 26 लाख और 5 हजार रुपये कम है.
सैली सैमसन को मिली टीम की कमान
टाइगर्स का पिछले सीजन में प्रदर्शन काफी खराब था. उन्होंने पॉइंट्स टेबल के नीचे से दूसरे स्थान पर फिनिश किया था. इस साल टाइगर्स अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी. इसके लिए उन्होंने संजू के भाई सैली पर भरोसा दिखाया है. संजू को टीम ने 26.80 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. वहीं सैली को टाइगर्स ने सिर्फ 75000 रुपये में टीम में शामिल किया था. दोनों की सैलरी में 26 लाख और 5 हजार रुपये का अंतर है.
In KCL Season 2, the Kochi Blue Tigers will roar louder than ever! 🐯🔊
— Kochi Blue Tigers (@Kochibluetigers) July 15, 2025
🧢 Captain: Saly Samson
🎯 Vice Captain: Sanju Samson
👬 Two brothers. One mission.
🏆 A legacy in the making.
🔥 Let the hunt begin! 🐅💙#BlueTigers #SamsonBrothers #KCLSeason2 #Cricket #SanjuSamson #KBT pic.twitter.com/fYuyJ86ZqI
क्यों नहीं मिली संजू को कप्तानी?
संजू लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें लगभग 27 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया. फैंस को उम्मीद थी कि कप्तानी भी संजू को ही दी जाएगी. संजू के पास आईपीएल में कप्तान के करने का अनुभव है. इसके साथ ही वो डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल की भी कप्तानी कर चुके हैं. संजू को टाइगर्स की कप्तानी न मिलने की एक ही वजह हो सकती है कि वो शायद पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. क्योंकि वो भारतीय टीम के लिए एशिया कप और टी20 सीरीज खेलते हुए दिख सकते हैं.
इस दिन से शुरू होगा केरल क्रिकेट लीग
केरल क्रिकेट लीग 2025 की शुरुआत 22 अगस्त से होगी. इस साल लीग का दूसरा सीजन है. इस लीग की शुरुआत पिछले साल हुई थी. केसीएल 2025 का फाइनल मुकाबला
यह भी पढ़ें-
रणजी ट्रॉफी खेलकर कितना कमा लेता है एक क्रिकेटर? रकम उड़ा देगी आपके होश
Source: IOCL


















