Sanju Samson And Abhishek Nayar Sings Song: भारतीय टीम को 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज ओपनर के लिए तैयारी में लगी हुई है. इसी बीच टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर बेहतरीन लय में गाना गाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संजू और कोच अभिषेक नायर का गाना सुनकर सूर्या ने कहा कि आप आप मुंबई आ रहे हैं. लेकिन सूर्या ने मजाकिया अंदाज में दोनों को मुंबई बुलाने से पहले एक मजेदार शर्त रखी. इस वीडियो को खुद संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन और अभिषेक नायर बेहतरीन गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. संजू और अभिषेक 'उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं' गाना गा रहे हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए संजू ने लिखा, "कुछ भी असंभव नहीं है." इसके आगे संजू ने सवाल पूछते हुए लिखा, "मैं मुंबई आ सकता हूं?" 

संजू के सवाल का जवाब देते इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा, "आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन चेन्नई, राजकोट, पुणे ऑडिशन के बाद." बता दें की टीम इंडिया को दूसरा टी20 चेन्नई, तीसरा राजकोट और चौथा पुणे में खेलना है. फिर सीरीज का आखिरी टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज को ध्यान में रखते हुए सूर्या ने जवाब दिया. बताते चलें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

 

ये भी पढ़ें...

'बड़ा खिलाड़ी वो...', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-विराट पर हरभजन सिंह ने दिया दिलचस्प बयान