Sanjay Manjrekar On Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की आलोचना की थी. दरअसल सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के ‘बेवकूफी भरे’ शॉट के लिए जमकर लताड़ लगाई थी. बहरहाल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत पर प्रतिक्रिया दी है. संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ध्यान उनकी असफलताओं पर होना चाहिए ना कि उनके शॉट चयन पर. टेस्ट मैचों में उनका औसत 42 है और किसी भारतीय द्वारा खेली गई कम से कम तीन बेहतरीन पारियां हैं.

'वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा...'

संजय मांजरेकर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- 42 टेस्ट मैच में उन्होंने छह शतक और सात बार 90 से अधिक रन बनाए. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा और यही इसका सार है. दरअसल संजय मांजरेकर का पोस्ट सुनील गावस्कर को जवाब माना जा रहा है. जिन्होंने पिछले दिनों मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद ऋषभ पंत को आंड़े हाथों लिया था. बताते चलें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं.

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को मिली करारी शिकस्त

मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. दोनों टीमें पांचवें टेस्ट के लिए 5 जनवरी से आमने-सामने होंगी. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें-

Rohit Sharma: 'हार मानसिक तौर पर परेशान करने वाला, लेकिन संन्यास...', मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा