Shoaib Malik VS Sania Mirza: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. जहां दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक न्यूजीलैंड को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पूर्व पत्नी सानिया मिर्जा भारतीय टीम को सपोर्ट कर रही हैं.

बता दें कि शोएब सेमीफाइनल में भी भारत को सपोर्ट न करके ऑस्ट्रेलिया को अपना समर्थन दे रहे थे. वह चाहते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान में हो. हालांकि ऑस्ट्रेलिया मैच हार गई, जिसकी वजह से अब फाइनल दुबई में खेला जा रहा है. इस दौरान शोएब का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह एक शो के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी पारी से पता चलता है कि भारतीय स्पिनर्स पर कैसे काबू पाया जा सकता है.

सानिया मिर्जा का वीडियो हो रहा वायरल

फाइनल मैच को लेकर सानिया मिर्जा का भी वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वह भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे रही हैं. उन्होंने इस दौरान कहा, ‘मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हूं. टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. वह जो कर रहे हैं इसी तरह करते रहें. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है’.

भारत ने झटक लिए हैं न्यूजीलैंड के तीन विकेट

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के तीन विकेट झटक लिए हैं. जहां वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को 15 रनों पर आउट किया. वहीं कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को 37 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने केन विलियमसन को 11 रन पर आउट कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. इस समय डेरिल मिचले और टॉम लाथम क्रीज पर डटे हुए हैं.